Hafeshwar । Temple Best Destination for Tribal Tourism

Hafeshwar । Temple Best Destination for Tribal Tourism

Show Video

नमस्कार दोस्तों नर्मदे हर मैं हूं सौरभ स्वागत  करता हूं आप सभी का आज के इस नए वीडियो में आज का   जो वीडियो है दोस्तों आप मेरे पीछे का जो नजर देख  सकते हैं की मैं जी लोकेशन पर आया हूं वह ईश्वर जो   नर्मदा किनारे गुजरात में स्थित है और यह वीडियो  एक अनोखा है क्योंकि एक ड्राइवर टूरिज्म के ऊपर   आधारित है आज का वीडियो तो मैं एक्सप्लोरेशन कर  रहा हूं क्योंकि मानसून शुरू हो चुका है और मैंने   सोचा की हमारे आसपास का जो जितना भी क्षेत्र है जो  की संस्कृत और प्राकृतिक रूप से समृद्ध है तो उसके   ऊपर क्यों इस वीडियो को बनाया जाए अनेक वीडियो में  बनाऊंगा और जैसा की मैंने बताया की ट्राईबल टूरिज्म   में के ऊपर आधारित है आज का वीडियो तो ट्राईबल  टूरिज्म की जो विशेषताएं हैं ट्राईबल टूरिज्म   के जो फीचर्स हैं या और भी कुछ कहना चाहेंगे की  प्राकृतिक रूप से और संस्कृत रूप से यह क्षेत्र   और हम लोग कितने समृद्ध हैं तो आप वीडियो में  देखिएगा और जी रास्ते से हम आए हैं सबसे पहले   आप उसको एंजॉय करिए क्योंकि वो जो रास्ता था मेरे  गांव से आपेश्वर तक का वो भी बहुत रोमांचपूर्वक था बड़वानी में हम लोग अभी चाय नाश्ता ब्रेकफास्ट  के लिए हॉल किया है बड़वानी में रोड से सटा   हुआ यह हनुमान जी का मंदिर है बहुत ही  अच्छा और खूबसूरत एक प्राकृतिक स्थान है मेरे पीछे जो है यह है कौड़ा का हनुमान मंदिर  जो की दही से आगे पड़ता है और यहां पर भी अभी   हम रुक थे इसके पहले हम दही हनुमान मंदिर में रुक  थे अब जो है सीधा हम सोनवा और बखतगढ़ होते हुए आप देख सकते हैं कितना खूबसूरत  नजर है यह कोई कश्मीर से कम एक्चुअल में मैं आपको थोड़ा सा यहां का बताता हूं   दोस्तों मेरे पीछे जो है यह सतपुड़ा की पहाड़ियों  हैं और इस तरफ जो है वो विंध्याचल की पहाड़ियों हैं   तो ये आप देख सकते हैं यहां बीच में जो है मां  नर्मदा नदी बाटी है और फिलहाल हम हैं अलीराजपुर   जिले में आ बखतगढ़ क्षेत्र में उम्र गांव है यह  और यहां से हम सीधे निकलेंगे हापेश्वर तो ये जो   रोड है ये सीधा हम गुजरात हापेश्वर जाएंगे क्योंकि  आज का हमारा जो टूर है वह आप ईश्वर का ही है लेकिन   ये एक बहुत ही खूबसूरत यहां का नजर था तो इसलिए  मैंने सोचा की इसको भी आज थोड़ा सा आपको दिखा डन प्राइवेट टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात जब आई है  तो मैं इसलिए बोलना हूं की देखिए यहां पर घाटी बनाई   जा रही है और इतनी सुंदर तरीके से घटती बन रही है  बिना किसी मशीन की सहायता के तो यह जो चीज होती है   यह ट्रैवल टूरिज्म के डेवलपमेंट को मतलब विकसित करने  में ज्यादा मददगार होती है की हम यहां पर घूमने हम   यहां पर सब चीज देखें यहां के समाज खरीदें और हमारे  जो आदिवासी भाई बहन है उनका अच्छे से विकास हो सके   उनको अच्छा रोजगार मिल सके दोस्तों देख सकते हैं की  यह जो यहां की प्योरिटी है हर तरह से वह मतलब देखने   लायक है क्योंकि यह एक ट्राईबल टूरिज्म का बहुत ही  अच्छा एग्जांपल है और जिसको मैं लगातार एक्सप्लोर कर   रहा हूं की हमारे जो क्षेत्र के लोग हैं क्षेत्र का  जो संस्कृत हमारे यहां का जो कलर है जो रहन-सहन है   वो देखना चाहिए और सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए  मतलब की ट्रैवल टूरिज्म की बात होती है लेकिन ट्रैवल   टूरिज्म की और हम कम बाढ़ रहे हैं तो आप देखिए मैं  आपको दिखाना चाहूंगा की आ क्या प्योरिटी है लोग   आजकल रिजॉर्ट कलर और विला कलर की और आगे जा रहे हैं  लेकिन यहां पर आकर देखना चाहिए की जो वास्तव में जो   नेचुरल प्राकृतिक सुंदरता जो बरकरार है हर  तरह से वो कितनी अलग यहां पर झलक मिलती है   और आगे हम चलते हैं अभी हम हापेश्वर  जा रहे हैं हांपेश्वर में देखेंगे   वहां का थोड़ा सा एक्सप्लोर करेंगे  वह भी बहुत एक इंटरेस्टिंग जगह है दोस्तों यह जो सामने की जो पहाड़ियों हैं इनको  सल्फानी की पहाड़ियों बोलते हैं जब नर्मदा   परिक्रमा का उल्लेख आता है तो इससे निकालना  सुल्तानी की पहाड़ियों से निकालना अपने आप   में रोमांस पूर्वक और खतरनाक माना गया है तो ये  बिल्कुल हम सु पानी की पहाड़ियों हैं उसके सामने   हैं लेकिन हम आ उत्तर तट पे हैं वो जो है दक्षिण  तत्पर है हम विंध्याचल की पहाड़ियों के तलती पर   हैं और वो जो है सामने जो दिखे रही है वो सतपुड़ा  है तो यहां पर जो है सु पांडे ये जो हटेश्वरी जो   है हापेश्वर मंदिर बेसिकली थोड़ा नीचे है जो की  डब चुका है बैक वाटर में और स्टैचू ऑफ यूनिटी और   सरदार सरोवर दम के हम बहुत नजदीक हैं अगर सीधा हम  उसको कैलकुलेटर करें तो हटेश्वरी मंदिर जो डूबा है   वो तो अभी हम उसको देख नहीं पाएंगे कोशिश करते  हैं यहां पे जन की हापेश्वर का जो मंदिर है वो   कहां पे है एग्जैक्ट उसकी जो लोकेशन है वो कहां  पे है और बाकी जो रेड डेवलपमेंट किया गया है जी   स्थान का वो अभी हम वहां पर जाएंगे और वहां पर  जो खाना ले हुए हैं वो खाना वही पे हम खाएंगे दोस्तों हां ईश्वर का जो मुख्य स्थान है जो  मुख्यमंत्री है वह तो काफी दूर है उससे नव   से हमको जाकर उसको देखना पड़ता है  काफी दूर है यह जो है क्लियर व्यू   आप देख सकते हैं जो दक्षिणी चोर है मां  नर्मदा का किनारा सुल्तानिया स्वरूपादी   सुलपनेश्वर तो आगे मंदिर है जब यह  सल्फानी की पहाड़ियों खत्म होती है अभी मैं जी स्थान पर हूं वह हमारे इधर हम इसको  धरती का स्वर्ग बोलते हैं जो मां नर्मदा के तट   पर इधर जो पूरा एरिया है जिसको मैं अभी एक्सप्लोर  कर रहा हूं अब मैं नियमित रूप से इसको एक्सप्लोर   करूंगा मैंने अभी पहले भी बताया है तो एक अलग ही तरह  यहां पर आपको खूबसूरती और सुकून देखने को मिलता है   गुजरात गवर्नमेंट और यहां के प्रशासन से मेरी  एक रिक्वेस्ट है अगर वह इस वीडियो को देख रहे   हैं की जी मां नर्मदा की हम पूजा करते हैं  और जी मां नर्मदा की शुद्ध के लिए सरकार   विभिन्न स्टार से प्रयासरत है तो वहां पर ऐसे  जो अनैतिक कार्य किया जाते हैं जैसे की यह मां   नर्मदा के किनारे पर बैठकर शराब पीना तो यह  थोड़ी सी एक संस्कृत भावनाओं को थिस पहचाने   वाली बात है और पर्यावरण की दृष्टिकोण  से भी अगर हम देखें तो यह ठीक नहीं है तो यह हटेश्वरी का मंदिर जो की वहां पर  जो डूबा है उसके अल्टरनेट में यहां पर   इसको डेवलप किया गया जो पुराना में स्थान है  वह तो जो नर्मदा में है डब चुका है लेकिन अब   आजकल यही जो मंदिर है यह प्रसिद्ध आ अपने ख्याति  प्राप्त है तो यहां पर हम चलते हैं और इसको देखते यह प्रसिद्ध हापेश्वर मंदिर दोस्तों यह जो स्थान जो मैं आपको बता रहा हूं  यह जो शिवलिंग है यह हटेश्वरी का जो वास्तविक   शिवलिंग है जी मंदिर की हम बात कर रहे थे की  जो मंदिर डब चुका है मां नर्मदा के बैक वाटर   में तो ये वही जो है शिवलिंग है इसको निकाल  के यहां पर ले हैं और इसको स्थापित किया है   और इसकी एक जो अद्भुत आप आश्चर्य चकित करने  वाली बात ये है की जो वटवृक्ष है यह आप देख   सकते हैं की इसकी जो जेड हैं यहां पर भी फल  फूल गई है अच्छे से और यह आज भी हर भारत है   तो अपने आप में यह चमत्कार है और यही एक यहां  की आस्था का केंद्र है इधर प्रमुख स्वामी जी की मूर्ति जो है वह बनाई हुई तो यहां पर जो इस स्थान  की मान्यता है वह मतलब पौराणिक कथाओ में भी उसका   हमको उल्लेख मिलता है की जब मरकंद जी ने जो ऋषि  मरकंद थे जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की थी और   पहले परिक्रमा उन्होंने की थी वो जब युधिष्ठिर  को कहानी सुना रहे थे की इस स्थान की जो महत्व   है वो क्या है तो यहां पर कल हंस ऋषि जो थे वो  भगवान शंकर की उन्होंने तपस्या कारी थी और जब   भगवान शंकर प्रकट हुए थे तब उन्होंने कहा था की  क्या आपको चाहिए आप वो मांगी है तो कलश ऋषि ने   बोला था की बस आप यहां पर विराजित रहे और यहां  की मान्यता हमेशा बनी रहे और इस तरह से यहां   पर बताते हैं और जो हाफेश्वर बताया जाता है की  हापेश्वर इसको क्यों बोलते हैं तो यहां पे क्या   है की जब मां नर्मदा की परिक्रमा की जाति है तो  काफी अप डॉ वाली ग्रेडियंट वाली पहाड़ियों हैं तो   उसमें लोगों को मतलब हफ्ते हैं उसमें तो ऐसा  यहां पर लिखा हुआ भी है और बताते भी है की इसलिए   इसको यहां पर कहा जाता है तो एक मां नर्मदा की जो  परिक्रमा करते हैं उनके लिए भी ये एक अति महत्वपूर्ण हां जो मंदिर का जो में स्थान है उसके  आसपास पूरे 12 ज्योतिर्लिंग का यहां पर   छोटे-छोटे मंदिर के रूप में बनाए हुए हैं मल्लिकार्जुन महाकालेश्वर सोमनाथ केदारनाथ भीमाशंकर यह काशी विश्वनाथ यह त्रंबकेश्वर वेदनाथ नागेश्वर और रामेश्वर का यह है यह मंदिर के पीछे की तरफ दोस्तों यहां खाना खाने के बाद में अब हम हापेश्वर   पुराने मंदिर पर जा रहे हैं नव  से यह है दोस्तों यहां पर ज्योति पुराना मंदिर है जो डब गया है  यह सर जो है यह बैक वाटर है और   वो वाली जो है आगे जो दिखाई दे  रही है सनलाइट गिर रहा है वो   शुड पानी की पहाड़ी है तो यह कितना  खूबसूरत नजर है यहां पर आप देख सकते हैं दोस्तों यह जो ठंडा है यहां पर मंदिर है जो  डब गया है आप आप थोड़ा सा उसको ध्यान देकर   देख सकते हैं और यहां से वापस से रिटर्न होंगे आप  ये यहां पर ठंडा दिखाई दे रहा है ये रहा जिसके हम   चक्कर कैट के और हम निकाल रहे हैं  ये है महादेव मंदिर जो टूट गया है ओम नमः शिवाय और इस तरफ गुजरात है जो सरदार सरोवर  दम है वो इस तरफ है स्टैचू ऑफ यूनिटी और ये ये   सल्फानी की पहाड़ियों हैं और इधर पीछे की तरफ जो  है हमारा अपना मध्य प्रदेश है तो यह नर्मदा का   फ्लो इधर से इधर है और ये तो आपेश्वर है अब आप ठंडी  थोड़ा सा देख सकते हैं क्लियर दिखाई दे रही होगी तो यह आपेश्वर का पुराना मंदिर अभी हमने  वापस बोर्ड को तार में कर दिया और अब हम वापस घाट की तरफ जा रहे हैं आप पहाड़ पर देख सकते हैं की बारिश शुरू हो गई है और बहुत ही सुंदर नजर दिखे रहा है यहां पर शुरू हो गई है और अब हम यहां से रावण हो रहे हैं देख सकते हैं दोस्तों अब रिटर्न में पुरी तरह से जो  है बादल ए चुके हैं पहाड़ों पर और यह जो खूबसूरती   तो दोस्तों का जो वीडियो था मेरा आपको जरूर पसंद  आया होगा मुझे पुरी उम्मीद है की आपने खूब एंजॉय   किया होगा और जो भी मैंने साइंस दिखाएं थे जो  शॉट दिखाएं थे तो आपको अच्छे लगे होंगे क्योंकि   वास्तव में देखा जाए तो एक प्राकृतिक खूबसूरती  है इन क्षेत्र में जो बातें होती है की ट्रैवल   टूरिज्म को प्रमोट करना है सरकार के द्वारा तो  ऐसे स्थान जो है वह चीनी होना चाहिए और इनको भी   अच्छे से जो है डेवलपमेंट मिलेगा लेकिन डेवलपमेंट  ना होने के पीछे यहां पर एक खासियत यह है की कम   डेवलप है इसलिए यहां पर अभी खूबसूरती बरकरार है  और प्योरिटी है तो मिलता हूं आप सभी से मैं अगले   किसी नए वीडियो में नए टॉपिक के साथ में तब तक के  लिए दोस्तों थैंक यू वेरी मैच अपना खूब ध्यान रखिए

2023-07-12 14:15

Show Video

Other news

Inclusive and Accessible Tourism Industry Workshop: Guide dogs NI demonstration - Torie and Vivvy 2025-05-11 09:23
福岡・博多 豊富で多彩な鉄板料理と品数No1の屋台メニュー!開店と同時に満席の並んでも食べたい人気屋台 Japanese Yatai Fukuoka Street food stall vendors 2025-05-10 00:32
Bikepacking into the Mountains of Southern Mexico 2025-05-07 16:38