Oman Tourist Places | How To Reach Oman | Oman Cheap Tour | Oman Visa | Oman Tour Guide Muscat Trip

Oman Tourist Places | How To Reach Oman | Oman Cheap Tour | Oman Visa | Oman Tour Guide Muscat Trip

Show Video

स्वागत है आप सभी का ओमान के इस वीडियो में तो अभी फिलहाल ओमान की कहानी की शुरुआत हो रही है यहां पर मुंबई के एयरपोर्ट से और यहां से अब अपनी फ्लाइट है थोड़ी देर में इमीग्रेशन क्लियर हो चुका है वीजा कैसे मिलेगा यहां पे घूमने की प्लेसेस कौन सी है इसके अलावा बजट आइडिनरी टूरिस्ट प्लेसेस सारी डिटेल जानेंगे बस वीडियो में बने रहना चलते हैं ओमान की तरफ ओमान की कैपिटल मस्कट है और मुंबई से मस्कट की फ्लाइट की टिकट केवल ₹14,000 में ही आने जाने की मिल जाती है जबकि दिल्ली से 18 से ₹00 में लेकिन ऑफर में कई बार यह बिना बैगेज के मुंबई से ₹10,000 में भी मिल जाती है मुंबई से मस्कट पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं जबकि दिल्ली से मस्कट पहुंचने में 3 घंटे 40 मिनट तक लगते हैं इमीग्रेशन क्लियर हो चुका है ओमान में मेरी एंट्री हो चुकी है पासपोर्ट पे स्टैंप लग चुका है तो यहां पर आपको कोई वीजा ऑन अराइवल वगैरह वाली सुविधा नहीं मिलती है वीजा आपको इंडिया में पहले से अप्लाई करके यहां पर आना होता है और प्रोसेसिंग टाइम लगता है लगभग 3 दिन और ऑनलाइन ही सारा काम हो जाता है पासपोर्ट बस आपका लगता है और फोटो वगैरह आपकी लग सकती है वो भी आपकी खींच के मांग लेते हैं तो काम हो जाती है और जो वीजा आपको मिलता है वो लगभग मिलता है 10 दिन के लिए 10 दिन के लिए आप यहां पर टूरिस्ट वीजा जो मिलता है उसमें स्टे कर सकते हैं और एक बात कि यह लगभग आई थिंक 30 या 60 डेज मैं लिख दे रहा हूं उस उतने डेज के लिए वैलिड होता है और उस पीरियड में आप 10 दिन आके यहां पे स्टे कर सकते हैं ओमान के लिए वीजा मैंने ट्रैवल एवा के थ्रू अप्लाई किया था जो प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन के साथ आपका वीजा अप्लाई करते हैं जिससे वीजा के अप्रूव होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और अच्छी बात यह है कि अगर आपकी फ्लाइट और होटल बुक है तो आपको एप्लीकेशन फी अब फ्रंट में देने की नीड नहीं होती ओमान की वीजा फीस ₹2800 है और आपको केवल ₹800 ही पे करना होगा बाकी 2000 अप्रूवल के टाइम देना होता है ट्रैवल एवा के थ्रू आप दुबई सिंगापुर वियतनाम और अज़र भाईजान जैसी कंट्रीज के भी वीजा अप्लाई कर सकते हैं सो अगर आप इनमें से किसी भी कंट्री में जा रहे हैं तो इस नंबर पर WhatsApp कर सकते हैं और घर बैठे वीजा प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं ओमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आपको फ्री वाई-फाई तो मिल जाता है लेकिन रजिस्टर करने के लिए ओटीपी मांगता है तो सिम आपको यहां एयरपोर्ट पर लेना ही पड़ेगा जो मिनिमम 3 रियाल यानी लगभग ₹700 से 2.5 GB के डाटा के साथ मिलता है वहीं थोड़ी बहुत करेंसी भी एक्सचेंज करवा लें करेंसी की डिटेल हम वीडियो में आगे जानेंगे एयरपोर्ट से A1 नंबर बस 24 आवर्स मिलती है और ₹125 में लगभग 15 कि.मी दूर मेन होटल एरिया अलखेर में 15 मिनट में ही पहुंचा देती है वहीं टैक्सी के आपको ₹700 तक देने पड़ते हैं जो आप ओमान की किसी टैक्सी ऐप से ही बुक करें क्योंकि एयरपोर्ट के बाहर होटल तक पहुंचाने के 2 से ₹500 तक मांगते हैं निकल चुका हूं मैं मस्कट की सड़कों पर यहां पर और अब यहां से मैं एक्सप्लोर करूंगा यहां की प्लेसेस और आसपास में कुछ प्लेसेस तो दिख रही हैं और बड़ा ही खूबसूरत सा मौसम है क्योंकि अभी जो टेंपरेचर चल रहा है केवल 22° है और बिल्कुल वो ठंडा-ठंडा वाला और जो चाहिए होता है मतलब बस वाला टाइम है ना वो एकदम चल रहा है तो एक्सप्लोर करते हैं यहां पर देखते हैं कौन-कौन सी प्लेसेस हैं मस्कट में आज मैं जाने वाला था यहां के मुत्रा एरिया में जो मस्कट का मेन टूरिस्टी एरिया है ओमान की पॉपुलेशन लगभग 50 लाख है जिनमें करीब 25 अदर कंट्रीज के लोग हैं और इनमें भी लगभग 8 लाख भारतीय हैं इसलिए यहां इंडियन फूड और शॉप्स आपको बड़ी आसानी से मिल जाते हैं 15-16 कि.मी की राइड थी और केवल 10 से 12 मिनट में पहुंचा दिया यहां पर और यहां पर दूर बहुत बड़ा सा क्रूज खड़ा हुआ है बहुत खूबसूरत व्यू लग रहा है बहुत से लोग मुझसे बोल रहे थे भाई दुबई और ये मस्कट मतलब एक ही जैसा है डेजर्ट वाली प्लेसेस हैं असली वाला अरेबिक कंट्री जो होती है ना वो यहां पे दिखेगी दुबई में वो चीज मिसिंग अब हो चुकी है क्योंकि काफी कमर्शियलाइज हो गया है लेकिन यहां पर नहीं है और यहां पे आप ये हॉपन बस से भी घूम सकते हो क्या रेट है इसका भी आगे पता करते हैं मुद्रा में कई टूरिस्ट प्लेसेस हैं और स्टार्ट किया मैंने यहां के मुद्रा फोर्ट से जहां जाने के लिए आपको कुछ सीढ़ियां चढ़नी होती हैं और शुरुआत में ही यह राजस्थान के किसी किले में होने का फील देती है लेकिन जैसे ही आप ऊपर आते हैं यह फीलिंग बदल जाती है क्योंकि व्यूज अब फॉरेन वाला फील देने लगते हैं मुद्रा फोर्ट के जब बिल्कुल टॉप पॉइंट पर आप आ जाते हो तो आपको पहले तो किले की दीवारें दिखाई देंगी और उसके बाद यहां पर पूरा पीछे ओशियन दिखेगा रोड दिखेंगी उस पर चलती गाड़ियां दिखेंगी ओशियन का कलर थोड़ा आगे की तरफ आपको ग्रीनिश दिखेगा तो दूसरी तरफ आपको ब्लू ब्लू सा दिखाई देगा और यहीं पर फ्लैग लगा हुआ है बड़ा सा और ये शिप भी कई सारी दिखेंगी क्योंकि यहीं पर पोर्ट है और जबकि आप दूसरी तरफ जब यहां से नजर घुमाते हैं ना तो आपको पूरा यहां पर वो सिटी वाला व्यू दिखता है लगता है ना कि जैसे यहां पर राजा आते होंगे और अपनी प्रजा को देखते होंगे किले से ऐसा कुछ यहां से व्यू दिखाई देगा और यहां पर गंस वगैरह भी लगी हुई हैं तोप वगैरह भी बनी हुई है सब यहां पर लगी हुई है ऐसा कुछ है यहां पर बहुत प्यारा व्यू है और यहां तक आने के लिए एंट्री फीस आपको 3.3 रिहाल देने पड़ते हैं लगभग ₹750 और मेरे हिसाब से यह वर्द है आपके लिए क्योंकि यहां से जो व्यू दिखता है ना वो बहुत ही गजब का है मुद्रा फोर्ट 1507 ईस्वी में बनकर रेडी हुआ था जो समुद्र के किनारों और सिटी के आगे बनाया गया था ताकि सिटी प्रोटेक्ट की जा सके मस्कट में जो अपने होटल का रूम है आपके सामने है इसका प्राइस भी बताता हूं लोकेशन जो है वो है यहां पर अल खुबैर नाम की जगह है यहीं पर ज्यादातर होटल्स मुझे देखने को मिले हैं और भी कुछ लोकेशनेशंस हैं तो मैं बता दूंगा और जो यहां पर प्राइस है इस रूम के लिए मुझे पे करनी पड़ी है वो ₹3000 पर नाइट पे करनी पड़ी है मतलब ₹3000 से थोड़ा ज्यादा ही है 32 ₹3300 के आसपास है पर डिसेंट सा रूम है वाशरूम भी बढ़िया है और प्रॉपर एयर कंडीशन वगैरह है और मतलब देखने में लगेगा इंडिया का मतलब फोर स्टार होटल ऐसा कुछ यहां पर और ब्रेकफास्ट अगर इंक्लूड आप कराते हैं तो दो रियाल एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे मतलब ₹500 मोटा-मोटा एक पर्सन पे और खर्च करना पड़ेगा तो ब्रेकफास्ट भी मिल जाएगा मुद्रा के आगे ही अल आलम पैलेस भी पड़ता है जो यहां के सुल्तान के मुख्य स्थान में से एक है जिसके सामने म्यूजियम है लेकिन एंट्री फीस लगभग ₹1100 की है मस्कट के अल आलम पैलेस के पास में आके आपको बिल्कुल वह दिल्ली के जैसे राष्ट्रपति भवन या कुछ ऐसा एरिया होता है ना जो राजशाही वाली एरिया होते हैं वैसा कुछ फील आएगा क्योंकि ये भी एक उसी से मिलती जुलती प्लेस है ये यहां की वो प्लेस है जहां पर यहां के सुल्तान जो होते हैं कुछ सेरेमनी होती है कुछ फंक्शनंस होते हैं तो वो सारे इसी जगह पे ऑर्गेनाइज किए जाते हैं बहुत प्यारी सी जगह है आसपास में पहाड़ है पीछे की तरफ समंदर है और आसपास में पहाड़ है और पहाड़ों पर किले बने हुए हैं ऐसी कुछ यह प्लेस है और गार्डन है आसपास में एंट्री फीस यहां पर कुछ भी नहीं है वैसे अंदर तो जाने नहीं देते हैं आप बाहर से ही यहां पे टहल सकते हैं लेकिन अल आलम पैलेस के पास ही यहां मस्कट में भी शिव मंदिर है तो थोड़ा चलकर मैं पहुंचा टेंपल में मस्कट में जब आप शिव मंदिर में आते हैं तो आपको बिल्कुल मंदिर वाला फील आ ही जाएगा यहां पर जैसे ही अंदर आते हैं तो यहां पर यह बरगद का पेड़ देखने को मिलेगा और यह बाहर का प्रिमाइससेस है अंदर मंदिर में फोटोग्राफी वीडियोग्राफी अलाउ नहीं है तो मैं दिखा नहीं सकता हूं बट बता जरूर सकता हूं अंदर शिवलिंग है और लोग दूध वगैरह यहां पर भी चढ़ाते हैं इसके अलावा हनुमान जी का भी एक मंदिर है तो अंदर आप जाएंगे बढ़िया दर्शन करेंगे और पूरे मतलब संगमरमर की दीवारें हैं ग्लासेस के बीच में शिवलिंग है कुछ ऐसा है बहुत खूबसूरत सा मंदिर है और इसके अलावा टाइमिंग का विशेष ध्यान दें क्योंकि हम लोग काफी पहले यहां पर आ गए थे तो थोड़ा वेट करना पड़ा जो टाइमिंग है उसके अकॉर्डिंग आप अपना प्लान बना लें और उस हिसाब से आए टाइमिंग मैं दिखा दे रहा हूं आपको और स्पेशली शॉट्स वगैरह पहन के ना आए तो इन सब बातों का ध्यान देके आप आराम से यहां पर विजिट करें और थोड़ा समय बिताएं शिव टेंपल के अलावा इसी एरिया से 4 से 5 किमी पहले एक कृष्ण टेंपल भी है हालांकि जब हम यहां पर गए तो टेंपल क्लोज था ओमान में अगर आपको एक्सचेंज करवाना है करेंसी तो आप यहां पर मार्केट में आ सकते हैं और मार्केट में ऐसी कुछ शॉप होंगी जहां पर एक्सचेंज करा सकते हैं अपना जो होटल था होटल के जस्ट मुश्किल से 50-60 कदम चले हैं और यहां पे पहुंच गए हैं और करेंसी मैंने एक्सचेंज करा दी है $300 लगभग देखा जाए तो $2 ₹26,000 मैंने एक्सचेंज कराए हैं और मुझे मिले हैं ₹13 रिहाल केवल मतलब कि $ के बदले लगभग $38 रियाल मिला है और अगर यही मैं एयरपोर्ट पे कराता तो वो मुझे दे रहे थे $35 रिहाल तो लगभग आपको 7750 $00 पे नुकसान होता है अगर आप कराते हो वहां पर एयरपोर्ट पर आप चाहो तो रुपीज भी यहां पर एक्सचेंज करा सकते हो आपको ₹225 देने पड़ते हैं लगभग एक रियाल के लिए लेकिन आपको मिलेंगे ₹218 रियाल अगर आप यहां पे रुपीस से एक्सचेंज कराते हो तो लगभग ₹7 का आपको लॉस होता है एक रियाल में तो डॉलर से भी करवा सकते हो रुपीस से भी करवा सकते हो आपकी मर्जी है पर डॉलर कुछ कैरी कर लेना इजी होता है एक्सचेंज करवाने में छोटी-छोटी यहां पर 50-50 की नोट होती है यह 100 रिहाल यह लगभग आप समझ लो यह ₹22,000 यह दो नोट केवल अल आलम पैलेस के पीछे एक और फोर्ट है हालांकि इसकी एंट्री फीस काफी ज्यादा है तो यह थोड़ा आउट ऑफ बजट था लेकिन इसके बाहर से आप एक जगह खड़े होकर ही काफी सारी प्लेसेस देख लेते हो अल आलम पैलेस के पीछे जब आप आ जाते हो तो कई सारे आपको फोर्ट एक साथ देखने को मिलते हैं जो पीछे ये देख रहे हैं यह अल आलम पैलेस का ही पीछे का हिस्सा है इधर अगर आप यह फोर्ट देखेंगे बहुत खूबसूरत और बहुत प्यारा सा यह फोर्ट मुझे तो लगा है और इसके पीछे एक और फोर्ट आपको देखने को मिलेगा और वो है यहां का बेसिकली नवल बेस है और जबकि दूसरे साइड यहां पर देखेंगे तो यहां पर लाइट हाउस है और वापस अगर आप जाते हैं इधर की तरफ जहां पे अल आलम पैलेस है तो उसके बगल में फोर्ट देखने को मिलेगा बहुत ही प्यारा सा ये व्यू पॉइंट आप कह लो चाहे तो तो इस पॉइंट पर आप जरूर आना अल आलम पैलेस के पीछे पड़ता है या फिर अलमीरानी जो फोर्ट है वहां आप उसके सामने आ जाओगे तो भी आपको यहां से सब दिख जाएगा ओमान में अपने साथ यूनिवर्सल कनेक्टर भी साथ लेकर जाएं क्योंकि यहां के सॉकेट डिफरेंट होते हैं मैं आपको यहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में भी बताता हूं जिससे आपका यहां पे ट्रांसपोर्टेशन बहुत ही सस्ता हो जाएगा यहां पर फिलहाल मैं एक बस स्टैंड पर खड़ा हूं यह रूबी बस स्टैंड है यहां का और एक बस नंबर आपको ऐसे ही बताऊंगा मैं ना जिससे आपका यहां पर काफी सस्ते में काम होगा यहां पर एक बस चलती है A1 A1 बस चलती है पूरा एयरपोर्ट से लेकर रू बीच में जो अलक कुबैर पड़ता है जहां पर अपना होटल है वो बीचोंबीच में है तो रू साइड में आप आते हैं तो इधर जो मथुरा है यहां की मार्केट है जो मेन एरिया है घूमने फिरने का वो है और बीच में आपका होटल हो जाता है तो ए1 नंबर बस का यूज़ आप काफी कर सकते हैं और बाकी बस में ट्रैवल करके आपको बताता हूं कि बस का एक्सपीरियंस क्या होता है और क्या-क्या फैसिलिटी बस में है और कैसी दिखती है अंदर से इस बस में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है और चढ़ने के बाद ड्राइवर को ही टिकट के पैसे देने होते हैं बस का मिनिमम फेयर लगभग ₹70 होता है और इंटरेस्टिंग बात यह है कि मसलत नाम के ऐप पर आप बस फेयर के अलावा इसकी टाइमिंग भी चेक कर सकते हो और अपनी लोकेशन से डेस्टिनेशन नेम डालते ही आपको बस नंबर और टाइमिंग भी पता चल जाती है सुबह के बज रहे हैं केवल 7:30 और निकल रहा हूं मैं आज यहां पर एक आइलैंड ट्रिप के लिए जो कि हाफ डे की रहेगी और इसमें बहुत ही खूबसूरत आइलैंड दिखने वाला है अभी तक मैंने जो भी ट्रिप्स की हुई हैं एशियन पार्ट में की हुई हैं लेकिन इधर वाले पार्ट में गल्फ कंट्रीज के कभी आइलैंड ट्रिप नहीं की है तो देखते हैं यहां का ओशियन कैसा दिखता है कैसे कलर्स होते हैं और कितना खर्च लगता है सब जानते हैं आज जिस आइलैंड पर मैं जा रहा था उसका नाम दमनियाद आइलैंड था और इसके लिए आपको मेन मस्कट सिटी से लगभग 40 कि.मी दूर सी पोर्ट जाना होता है जहां से

आपको मिलती है दमनियाद के लिए स्पीड बोट हालांकि इसकी बुकिंग पहले से करनी होती है जिसकी प्राइस और डिटेल जानकारी हम वीडियो में आगे जानेंगे तो उस पोर्ट पर आ चुका हूं जहां से जाती है दमियात आइलैंड के लिए ट्रिप और यहां पर बोट्स वगैरह लगी हुई है आपको यहां पर पिकअप पॉइंट पे बुला लेते हैं जो बोट का नाम रहता है और जो कैप्टन का नेम होता है वो प्रॉपर दे देते हैं तो आप ईली यहां पे पहुंच जाते हो इस स्पीड बोर्ड में केवल 10 लोग ही जाते हैं तो बैठने के लिए अच्छा स्पेस होता है और वॉशरूम भी होता है तो कपड़े चेंज करने में भी कोई इशू नहीं आता और लगभग आधे घंटे में ही आप पहुंच जाते हैं दमनियाद आइलैंड के करीब पूरी हिलती डुलती उछलती कूदती ये राइड खत्म हो गई है और पहुंच चुके हैं आइलैंड के पास में यह पीछे भी यह दिख रहा होगा मुझे लगा था मतलब वो ब्लैक ब्लैक टाइप के रॉक होंगे जैसे थाईलैंड वगैरह में होते हैं लेकिन यहां पर तो रक्स भी रेतीले कलर के पूरे वैसे दिख रहे हैं और क्रिस्टल क्लियर वाटर है यहां से दिख रहा है आपको दिखाते हैं और आके अगर आप बैठोगे ना बिल्कुल पूरे ही भीग जाओगे ऐसा कुछ रहता है मतलब मजा आ गया मतलब खूब जंप कर रही थी खूब बम राइट थी ये अबकि यहां स्नोकलिंग भी होती है तो अपने साथ एक्स्ट्रा पेयर कपड़े जरूर कैरी करके लाए लेकिन यहां की स्नोकलिंग मेरे लिए बहुत डिफरेंट होने वाली थी क्योंकि फिशेस या कोरल्स तो बहुत जगह देखे थे पर यहां जो दिखने वाला था वो कुछ ही जगहों पर दिखता [संगीत] [संगीत] है अपने ठीक नीचे अभी टाइटल है दिखाता हूं [संगीत] हो [संगीत] [संगीत] भाई साहब बहुत ही जबरदस्त वाला यहां पर सॉक्लिंग है और ये टाइटल के साथ में करना है स्कॉग्लिंग मजा ही आ जाएगा यार एकदम ब्लू ब्लू ब्लू वाटर आपको सब दिख गया होगा नीचे हां मन खुश हो गया एकदम यार साथ-साथ में स्विम कर रहे थे टाइटल मतलब वो भी हमारे साथ एकदम पूरा एंजॉय हम कर रहे थे वो भी एंजॉय कर रहे थे सनलाइट आ रही है आगे खुल नहीं रही है आंखें खोलनी भी है तो अंदर खोलते हैं ना इस खूबसूरत से एक्सपीरियंस के बाद आप वापस बोट में आकर लाइट से स्नैक्स ले सकते हैं जो कॉम्प्लीमेंट्री होता है और एंजॉय करते हुए अब बढ़ते हैं नेक्स्ट पॉइंट पर जहां आइलैंड के दूसरे साइड में बीच पर टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है जनरली जब भी हम गल्फ कंट्रीज की बात करते हैं तो माइंड में एक इमेजिनेशन बनती है जो कि मेरे में भी बढ़नी हुई थी वो यह थी कि बंजर जमीन होगी और सूखे रेगिस्तान वगैरह देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप मेरे पीछे देखोगे तो ये इमेजिनेशन बिल्कुल बदल जाएगी क्योंकि जब आप ओमान में जाते हो तो ओमान ये दुबई जैसा नहीं है दुबई में क्या है कि वहां पे काफी बिल्डिंग्स ऊंची-ऊंची देखने को मिलेगी वहां पे मतलब मैनमेड सारी चीजें हैं लेकिन ओमान नेचर के करीब आज भी है और यह सब कुछ आपके सामने है इस पूरी ट्रिप का खर्चा भी बता देता हूं यह हाफ डे की ट्रिप होती है जिसमें रिफ्रेशमेंट मिलते हैं स्मॉकलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है टर्टल देखने को मिलते हैं और इन सब के अलावा आपको यह जो पूरा ट्रांसपोर्टेशन होता है वो मिलता है तो इसके लिए आपको पे करने पड़ते हैं अराउंड ₹7,000 के आसपास आपका खर्च आएगा पर पर्सन अब आपको लगेगा भाई प्राइस तो ज्यादा है लेकिन जब मैं ओवरऑल बजट ओमान का जब बताऊंगा आपको ना तब आप कहोगे कि हां यह तो दुबई से भी सस्ती ट्रिप है और काफी मतलब बचत में आपका काम हो जाएगा और फैमिली के साथ वैकेशन बनाने प्लान करने के लिए बहुत अच्छी ओमान का टाइम इंडिया से लगभग 1 घंटे 30 मिनट पीछे चलता है और यूएई और ओमान का टाइम सेम ही रहता है यहां का डायलिंग कोड +968 है ओमान में WhatsApp कॉल या वीडियो कॉल ठीक से नहीं चलता तो इसके लिए आप बोटिम नाम के ऐप का यूज कर सकते हैं जिसे इंडिया से जाने से पहले अपने घर वालों के भी मोबाइल में डाउनलोड करवा कर जाएं वैसे अगर आप मस्कट में सिटी टूर बस से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मैं इसकी बिल्कुल भी एडवाइस नहीं दूंगा क्योंकि यह काफी कम प्लेसेस कवर करती है और प्राइस बहुत हाई होती है मस्कर घूमने के लिए अगर आप इस तरह की बस ढूंढ रहे हैं तो यह आपको मिलती है यहां पर मुथ्रा में ही यहां कॉर्निज के पास में आ जाएंगी यह बसेस खड़ी रहती हैं और यह आपको लगभग हाफ डे के आसपास का टूर वगैरह करा देती हैं इसकी ऑनलाइन वेबसाइट होती है आप वेबसाइट पे भी बुकिंग कर सकते हैं यहां पर आके भी कर सकते हैं अप्रोक्स आपको देना पड़ता है इसके लिए लगभग 6 से ₹6500 मतलब 6 या ₹7000 मान लो आपको देने पड़ जाएंगे और 5 सात पॉइंट आठ पॉइंट कवर होते हैं मेरी तरफ से यह रिकमेंडेबल नहीं रहेगा क्योंकि अगर आप चाहें तो टैक्सी से भी यही काम कर सकते हो और चार लोग हैं तब तो बहुत सस्ता पड़ जाएगा मतलब चार लोग हैं तो आपको 10-10 रिहाल में लगभग 40 रिहाल में लगभग 78000 में आपका काम हो जाएगा टैक्सी से इवन और कम में भी हो जाएगा क्योंकि अभी टैक्सी वाले से बात की मैंने तो फाइनल प्राइस उसने बताया दो लोगों का 20 रिहाल में तो और भी मोलक करवा सकते थे यह हो सकता था जनरली यह लोग करवा देते हैं 7 आठ पॉइंट करवा देते हैं और 3 से 4 घंटे का हाफ डे का ही टूर होता है तो मस्कट की मोस्ट प्लेसेस यह लोग कवर करवा देते हैं लेकिन इससे भी सस्ता ऑप्शन सर्च कर रहे हैं तो मस्कट की पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस का यूज कर सकते हैं जो आपको ईली ज्यादातर टूरिस्ट प्लेसेस के लिए मिल जाती है टैक्सी के लिए आपको बता देता हूं तस्लीम ऐप है मैं इसका यूज कर रहा हूं कोई प्रमोशन नहीं कर रहा हूं मैंने और भी ऐप यहां पे ट्राई किया बट यह सबसे बेटर लगा है ईज़ली टैक्सी मिल जा रही है इससे और कॉस्ट मैं आपको बता देता हूं अभी लगभग मैं 15-16 कि.मी के आसपास जा रहा हूं और इसके लिए तीन रियाल मुझे देने पड़ रहे हैं लगभग ₹700 देने पड़ रहे हैं मस्कट की रोड्स काफी अच्छी हैं और कार्स यहां 100 से 120 की एवरेज स्पीड पर चलती है इसलिए कहीं भी पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगता और ट्रैफिक का भी यहां ज्यादा इशू नहीं है मस्कट में कई सारे मॉल्स भी हैं जिनमें मस्कट ग्रैंड मॉल ओमान एवन्यूस मॉल मॉल ऑफ ओमान सबसे पॉपुलर हैं मैं आ चुका हूं यहां के ओमान एवन्यूस मॉल में और जब आप मस्कट को Google में सर्च करते हैं कि कौन सी प्लेस यहां पे पॉपुलर है तो इसका नाम सबसे टॉप पर आ जाता है तो यहां पर है क्या वो मैं बता देता हूं सबसे पहले यहां पर आपको यह अगर मैं दिखाऊं बहुत लोग iPhone खरीदने के लिए आते हैं गल्फ कंट्रीज में भाई सस्ता मिलेगा ऐसा कुछ है तो यहां पे मैंने पता कर लिया है भाई यहां पे कोई सस्ता नहीं मिल रहा है इंडिया में जो रेट है वही यहां पर भी मिल रहा है दूसरी चीज दिखाता हूं यहां पर कुछ गोल्ड के शोरूम है सामने कनिष्क दिख रहा है और भी मैं गया था तो रेट मैं बता देता हूं मैंने पता किया 30 ग्राम की चेन कितने की मिलेगी तो उन्होंने ₹270 बताया मतलब ₹90 में 10 ग्राम गोल्ड का पड़ रहा है 22 कैरेट का तो कोई सस्ता नहीं है गोल्ड के मामले में भी हां जब आप मुथरा मार्केट में जाते हैं तो वहां आपको ऑप्शन मिल जाते हैं सस्ते लेकिन भाई गोल्ड ले जाना अलाउ नहीं है यह बात आप अच्छे से ध्यान रख लो एक और चीज यहां पर ऊपर अगर जाओगे आप ऊपर वाले फ्लोर में तो गेमिंग ज़ोन है बच्चों का बढ़िया बच्चों के साथ यहां पर टाइम बिता सकते हो इसके साथ ही यहां पर लूलू हाइपर मार्केट भी है तो वो भी ऑप्शन है यहां पर अगर आप शॉपिंग करना चाह रहे हो तो लास्ट डे यहां पर आगे काफी टाइम बिता सकते हो दमनियात आइलैंड से फ्री होकर आप 2 से 3:00 बजे तक वापस अपने होटल पहुंच सकते हैं और अगर आप थके नहीं हैं तो रास्ते में पड़ने वाले सुल्तान काबूस ग्रैंड मॉस्क्यू में जा सकते हैं जो पूरे ओमान की सबसे बड़ी मॉस्क्यू है ओमान के इतिहास में आपको सुल्तान काबूस का नाम कई बार देखने को मिलेगा बहुत जगहों पर जिक्र किया गया उनका ऐसा इसलिए क्योंकि वह ऐसे सुल्तान थे जिन्होंने यहां ओमान का सबसे ज्यादा डेवलपमेंट किया पूरा ओमान बदल डाला और यहां पर जो पीछे आप मेरे अभी मॉस्क्यू देख रहे हैं यह है यहां का सुल्तान काबूस ग्रैंड मॉस्क्यू बहुत ही खूबसूरत सा है और बहुत ही ग्रैंड सा है इसके आसपास के गार्डन आपको देख के फील ही नहीं आएगा कि अरेबिक कंट्री में हो आप क्योंकि बिल्कुल हरेभरे से हैं यहां पर मैं अबू धाबी के भी मॉस्क्यू में गया हूं वो भी काफी बड़ा सा है उसका जो कलर है वह पूरा वाइट मार्बल का बना हुआ है जबकि यहां पर अगर आप देखोगे यह ब्राउन कलर में है और काफी मतलब ग्रैंड सा है बहुत बड़ा सा है तो यह भी यहां की पॉपुलर प्लेसेस में से एक है उसके साथ जिनको प्रे करना है यहां पर वो भी यहां पे प्रे भी कर सकते हैं यहां की एंट्री फीस लगभग 8 रियाल यानी लगभग ₹1800 है लेकिन इतना बजट नहीं है तो आप फ्री में भी बाहर से बिल्डिंग और गार्डन का एक्सपीरियंस ले सकते हैं ओमान के नेक्स्ट और फाइनल पार्ट में मैं आपको यहां के आउटर पार्ट्स में ले जाऊंगा और कुछ ब्यूटीफुल प्लेसेस के साथ यहां कार को सेल्फ ड्राइव के लिए हायर करने का प्रोसीजर भी बताऊंगा साथ ही बजट आइटनरी और ढेरों टिप्स भी तो पूरी जानकारी के लिए नेक्स्ट पार्ट जरूर देखें और चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूलें

2025-04-15 17:48

Show Video

Other news

Inside North Korea – The Strangest Country on Earth 2025-04-16 01:31
The World CAN'T Compete with China’s New Infrastructure BOOM! 2025-04-13 16:06
The Stranger Woman and a Hidden Love: A True Story of a Nomadic Woman and a Lonely Man 2025-04-16 21:59