Nainital Tourist Places | Nainital Lake Tour | Nainital Travel Guide | Nainital Tour Budget

Nainital Tourist Places | Nainital Lake Tour | Nainital Travel Guide | Nainital Tour Budget

Show Video

Bhimtal जाने का जो काठगोदाम से रास्ता है वो बेहद खूबसूरत है और आपको यहाँ से direct दिख जाएगा पूरा काठगोदाम का view और नदी जो बहती हुई river है वो साफ दिख रही है और मौसम आज अलग ही type का है थोड़ा मिज़ाज अलग है मौसम का बादल दिख रहे है एकदम करीब से और roads भी बहुत अच्छी है तो drive करने में भी काफी मज़ा आ रहा है Nainital से Bhimtal की दूरी लगभग इक्कीस kilometre है लेकिन मैं card गोदाम से ही Bhimtal के लिए कटने वाले एक दूसरे रास्ते से यहाँ पहुँच था जो Nainital जाने के रास्ते से भी सुंदर दिख रहा था और लगभग एक घंटे में ही मैं Bhimtal के पास पहुँच गया so ये रहा Bhimtal और मौसम अभी भी बादलों वाला है लेकिन यहाँ पे lake बहुत ही प्यारी सी लग रही है धीरे धीरे धीरे हल्की हल्की waves है बहुत इसमें ठहरी हुई सी lake दिख रही है और यहाँ पे आप चाहे तो boating भी कर सकते है और कुछ लोग उधर boating कर भी रहे है और बाकी इधर आप देखेंगे तो city का भी थोड़ा सा view दिखेगा जो इसकी distance है वो है twenty-one kilometer Nainital से और अगर आप गोदाम से आते है तो लगभग आप मान के चले thirty kilometre की है दोनों रास्तों की अपनी beauty है और जब उधर से आते है Nainital से तो आपको बीच में पड़ता है Sattal भी पड़ता है उधर भी जाएँगे ah फिलहाल पहले Bhimtal cover करते है इसके बाद Naukuchia Tal सबसे last होता है तो उधर आप पहले जाते है फिर return के time में आएँगे इधर side में Nainital के comparison में Bhimtal में boating के charge थोड़े महंगे थे लेकिन लेक में आप कुछ एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. भैया ये सेल्फ वाली बोट है तीन सौ रुपए लेते हैं. अच्छा सेल्फ वाली. हाँ. और नहीं वो आप लोग जैसे चलाते हो? वो वो वाली वो है. उसका कितना बोट का है? तीन सौ रुपए एक बोट का है. भीमताल का जो lake है वो तो देखने के लिए है ही साथ ही यहाँ पर Bhimtal का डाँट है जिसपे आप आराम से यहाँ पे walk करते हुए आ सकते है और ये जो मंदिर है Bhimeshwar महादेव मंदिर इसकी भी काफी मान्यता है और यहाँ पर भी दर्शन करने आप आ सकते है बहुत ही प्यारी सी place पर है ये मैं back side से आपको दिखा रहा हूँ बाकी यहाँ पे ये lake है बीच में ये देख रहे होंगे walk करते हुए लोग आ रहे है और यहाँ पे ये मंदिर है ताल के आगे Naukuchia Tal पड़ता है और इसके रास्ते में paragliding का भी option था जो कि आप यहाँ पर हज़ार से पंद्रह सौ रुपए per person देकर कर सकते हैं इसके अलावा इन रास्तों पर रसीले orange के पेड़ भी देखने को मिले और थोड़ा आगे बढ़ा तो यहाँ पर खूबसूरत Bhaktidham दिखा Bhakti Dham Mandir बहुत ही प्यारी सी location पर है और यहाँ से views तो आपको बहुत ही शानदार दिखेंगे वो दूर अगर आप देखेंगे वहाँ paragliding करते हुए भी आपको दिख जाएँगे लोग और जिसके हज़ार से पंद्रह सौ रूपए के आसपास लगते है और ये बाकी मंदिर का complex है जो बहुत ही प्यारा सा है Vaishno देवी गुफा भी है इसमें Hanuman जी की बढ़िया ये Shiv जी आप पहले देख ले यहाँ पे है Shiv जी के शिवलिंग है और यहाँ पर आप देखेंगे बड़े से जी है और इसके अलावा यहाँ पर Hanuman जी का temple भी है एक और उधर side भी ah Durga देवी मंदिर है ah मतलब कई सारे यहीं पे एक में मंदिर है और बहुत प्यारी सी location पे है भक्ति धाम की स्थापना भक्ति माँ मौनी माई ने की थी जोकि बाबा Neem Karoli महाराज की शिष्या थी और बासठ वर्ष तक मौन रही थी भक्ति धाम से बस कुछ ही दूरी पर पड़ता है नौकुच्छीय ताल so आ चूका हूँ मैं Naukuchia Tal में और यहाँ पर मेरा स्वागत किया है इन बतखों ने ये आप देखो road पर ही घूम रहे है और कितना खूबसूरत लग रहा है मतलब आपने ये तो देखे होंगे हाँ बेटा बोलो एक minute ये लीजिए लो पकड़ो हाँ बोलो कुछ बोलो पहले हाँ बोलो friends हाँ ये हम लोग पास जा रहे है अच्छा और इधर हाँ छोड़ दिया ना एक family है ये इनकी इतनी बड़ी family है और मेरे साथ blogging कर रहे है तो यहाँ पे देख रहे होंगे आप Naugauchia Tal में स्वागत हुआ है इन बतखों से जो की यही पे चल रही है और इधर आप देखेंगे तो ये पूरा lake आपको दिखेगा Naugauchia Tal का इसमें boating आप कर सकते है और यहाँ पर आप देख रहे होंगे वहाँ पे boating चल रही है और ये वाली boat में भी जैसे वो शिकारा type की होती है वैसी ही है ताकि jawgling वगैरह कर सकते है ये भी lake काफी बड़ी सी है काफी प्यारी सी है और हर lake में आप चाहे तो कहीं boating कर सकते है सारी activity एक जगह ना करें किसी जगह boating कर ले किसी जगह कुछ activity कर ले किसी जगह आप cacking वगैरह कर ले हर activity का मजा ले और paragliding वगैरह भी पीछे होती है तो उसको भी enjoy करना ना भूले बहुत ही ये lake tour की जो trip रहेगी पूरे दिन की आपके लिए worthful रहेगी और मजा बहुत आएगा Naukuchia Tal में आप कुछ खा पी भी सकते है लेकिन यहाँ का menu मुझे थोड़ा costly लगा इसे मैं खाऊँगी अब क्योंकि मेरा पराठा छीन लिया गया था दे दे यार आप बचपन में मेरे को याद है कि आपको आपकी मम्मी ने बताया था कि आप कुत्ते का ब्रेड छीन के खा जाते थे याद करो गोली याद करो इनके घर में डॉगी थी उसका नाम क्या था बॉबी हाँ बॉबी का ब्रेड जैसे ही आता था उसको कैसे खाता था खा के दिखाऊ अरे छीन के नहीं आता था वो छीन के खाते थे अपने लिए भी एक ले लेता था अपने लिए नहीं लेते थे उसका जो आता था उसके हिस्से का उसमें से चोरी करके खा लेते थे भूख लगी रहती मुझे अच्छा लगता था mummy दो रुपए देती थी एक का उसका लाते थे जी नहीं उसका एक दो रुपए का आता था उस दो रुपए वाले में से एक अपना टुकड़ा खा जाते थे और उसको आधा देते थे बेचारी भूखी वो भी मर गयी इसी चक्कर में और कच्चा आलू भी खाती थी इसको miss कर रहे हैं हमारा थोड़ा छत्तीस का आकड़ा था तो breakfast के लिए जा रहा हूँ मैं पूरी तैयारी के साथ हाँ भूख बहुत तेज लगी हुई है और breakfast यहाँ पे लगा हुआ है ये आ गया मेरा breakfast पोहा और कॉफी बड़ी मस्त सी है अगर आप भी थोड़ा off bit experience लेना चाहते हैं तो आप भी यहाँ dreamless camps and resorts में stay कर सकते हैं जिस रास्ते पे मैं अभी चल रहा हूँ ये है Khurpatal जाने का रास्ता Khurpatal जाने के लिए दो रास्ते अगर आप नीचे card गोदाम से आ रहे है तो Nainital के लगभग ah लगभग दस बारह kilometer पहले ही आपको एक अंदर की तरफ रास्ता दिखेगा जहाँ से केवल सात kilometer Khurpatal रहता है और दूसरा रास्ता ये है कि Nainital आप अगर पहुँच जाते है तो फिर Nainital से भी एक रास्ता जाता है वहाँ से भी पाँच छह kilometer की दुरी पर पड़ता है तो फिलहाल मैं नीचे से आ रहा था तो directly इस road पे आ गया और यहाँ पे बहुत ही शांत road है और बहुत कम लोग इधर से आते है तो ये आप देख रहे होंगे ये bridge भी प्यारा सा बना हुआ है यहाँ पर और नीचे waterfall भी जा रहा है ah काफी अच्छा लगेगा मतलब इस रास्ते पर आकर और इसी रास्ते के through मैं पहुँच रहा हूँ Khurpatal की तरफ ये रास्ता काफी प्यारा और शांत था और सबसे पहले यहाँ पर एक waterfall देखने को मिला बाल फिर से खराब हो गए तंग आ चुका हूँ मैं helmet से पर लगाना पड़ेगा by the way खुरपा ताल के रास्ते पे पड़ता है wood land waterfall और इधर ये gate है मैं जाता हूँ देखता हूँ कैसा है और भी दिखाता हूँ आपको क्योंकि मैंने भी पहले कभी देखा नहीं है woodland waterfall की entry fees पचास रुपए है और घने पेड़ों के बीच इस garden में आप कई pictures click करवा सकते हैं और waterfall के top तक पहुँचने के लिए आपको दो से तीन minute की चढ़ाई भी करनी होती है लेकिन top से अच्छा आपको बीच में ही waterfall देखने को मिल जाएगा Woodland waterfall से थोड़ा नीचे ही खुरपा ताल की route जाती है Kurpatal पहुँचने के लगभग आधा पौना kilometre पहले ही आपको Kurpatal दिखने लगेगा और यहाँ से बहुत ही प्यारा सा view दिख रहा है ये पूरा Khurpatal है और आसपास में जो घर वगैरह बने हुए हैं वो और भी प्यारे लग रहे हैं यहाँ से view बहुत ही amazing दिख रहा है जबकि Kurpatal से woodland waterfall होते हुए आप Sariatal तक पहुँच सकते हैं और road से जाते हुए ही आप इस lake को देख सकते हैं इसके बाद रास्ते में पड़ा Naina Peak की track पर जाने का रास्ता Nainital की जो एक trek बहुत ही मशहूर है वो है Naina Peak की और उसका जो starting point है वही पर मैं अभी खड़ा हूँ ये जो आप scooty देख रहे है यहाँ पर आप अपनी गाड़ी लगा सकते है और इसके बाद वो जो रास्ता जा रहा है उसी को बस आपको follow करना है और उससे आप पहुँच जाएँगे बाकी मैं रास्ते में अभी आपको दिखाता रहता हूँ कि कैसे ऊपर पहुँचना है कितना time लगता है अभी लगभग दोपहर के ढाई बज रहे है और ढाई बजे से हम लोग कितने बजे तक वहाँ तक पहुँच पाते है देखते है और आपको भी दिखाते है और ले चलते है Naina Peak की तरफ Naina Peak की trek तीन kilometre की होती है और इस trek में आप अपने साथ light snacks और पानी की bottle ज़रूर रखे इस trek के शुरुआती रास्ते पथरीले और चढ़ाई के थे जबकि कुछ जगहों पर plane रास्ता भी था इस पेड़ को देख के शायद मेरी जो Nainital trip पे जो भी मेरे साथ आए थे members उनको कुछ याद आया होगा तो कैसा लग रहा है सब लोगों को मजा आ रहा है सब enjoy कर रहे हैं और आगे अब हम लोग बढ़ रहे हैं trick के लिए जब हम group tour पे आए थे तो हमारे सारे members उसपे चढ़े थे बिलकुल इस पेड़ पे Neha बिलकुल center में बैठी थी so I remember and I am not wrong and वहाँ तक सब लोग adjust हो गए थे और कुछ लोग नीचे भी थे कुछ लोग ऊपर भी थे थोड़ा आगे चले गए थे Nafees जी और Chetan जी वो लोग वापस आए थे हाँ सब लोग उसपे बैठे photo session किया और dance करते हुए आगे बढ़े सच में वो trip बहुत ही यादगार रही और आज तक सभी contact में हैं और मजा आया था बाकी आगे भी trips होंगी और देखते हैं कहाँ कहाँ की होगी आप comment comment box में आप बताइएगा कि कहाँ कहाँ की trip की जा सकती है और कहाँ आप लोग जाना चाहते हैं मेरे साथ बाकी हम तो फिलहाल अभी कर रहे हैं Naina Peak की track Naina Peak की trek में आपको दो से तीन घंटे लग सकते है और रास्ते में कुछ points से आपको views भी दिखाई देंगे और ये trek भी easy है जिसे रुकते रुकते enjoy करते हुए आप आसानी से कर लेंगे मुझे यहाँ Naina Peak तक पहुँचने में लगभग डेढ़ घंटे लगे है और यहाँ से नज़ारे बिलकुल ही top level के थे so top पर मैं पहुँच चूका हूँ Naina Peak के और इस unset का time हो रहा है ये आप देख रहे होंगे lake दिख रही है बहुत ही clearly और पूरा का पूरा Nainital भी यहाँ से दिख रहा है और बहुत ही संभल के यहाँ पर रहे क्योंकि ये देख रहे है यहाँ पे मैं खड़ा हूँ और इधर पूरा एक तरह से एकदम end point है पर इस point से आपको जो view दिखेगा और कहीं से इतना प्यारा view नहीं दिखेगा जिसमें एक ही नज़र में पूरा Nainital अपनी आँखों में समेट लेंगे तो Naina Peak की track ज़रूर करें और यहाँ तक आने में मुझे लगे हैं मुश्किल से डेढ़ घंटे आप अगर दो बजे भी निकलते हैं तो यहाँ पे आराम से चार साढ़े चार बजे भी पहुँच जाएँगे और ये view ये नज़ारा देख लेंगे और sunset तक आप यहाँ पे रुक सकते हैं क्योंकि sunset बहुत ही प्यारा यहाँ का होता है और बाकी इस view को आप बस शांति से बैठ के बस feel करना है lake tour में सात ताल का काफी important है लेकिन उसके ठीक पहले Garuda ताल भी पड़ता है जो बिलकुल शांत रहता है और यहाँ कम ही tourist आते है अगर आपको peaceful place पसंद है तो आप आ सकते है Garud ताल में क्योंकि अगर आप यहाँ पे आएँगे तो आपको कोई भी नहीं दिखेगा बिलकुल ही शांत ये जगह है और ऊपर की तरफ भी आप जा सकते है इधर भी जा सकते है और आप ये देख रहे होंगे कि reflection बहुत ही clear यहाँ पे दिख रहा है अभी लगभग ढाई आसपास तीन बज रहा है I think और बहुत प्यारी सी ये place है अगर कहते है कि यहाँ पे ah काफी गहरी भी है तो इसमें नहाने को भी मना करते है तो शांत place है और दूर अगर आप देखेंगे तो यहाँ पे cross वगैरह भी है इधर कम ही tourist आते है ah इसलिए अगर शांति पसंद है तो यहाँ पर आ सकते है और यहाँ पे कोई भी activity नहीं होती आगे साथ ताल है उसके पहले ही ये पड़ता है तो और थोड़ा दो minute चल के आप यहाँ पे पहुँच सकते है तो एक बार यहाँ पे भी और गरुड़ ताल से आप सात ताल की तरफ जा सकते है जो काफी बड़ी सी lake है so ये रहा सात ताल और अभी मैं एक bridge पर हूँ जिससे दोनों side का lake का दिख रहा है इधर side भी दिख रहा है और इस side भी lake का view दिख रहा है और यहाँ पे भी Garud Tal की तरह ah जो view है reflection का mountains का वो दिख रहा है और greenery पूरी दिख रही है इतनी ऊपर height पर मतलब इतने सारे lakes है Nainital में ये देखकर ही मतलब मन खुश हो जाता है सात ताल में boating कर सकते है zip line activity कर सकते है इधर एक आश्रम है Sattal Christian आश्रम society वो है और अगर इधर ये bridge के आसपास तो यहाँ पर caking activity वगैरह भी कर सकते है और ये सबसे amazing यहाँ पर आप इन ducks को देखे बहुत सारे लग रहे है photos वगैरह के click करवानी है तो ये perfect picture place है और यहाँ मज़ा आएगा आपको साथ ताल पर खाने पीने की भी काफी shops है और यहाँ पर आपको ठीक ठाक price में foods भी मिल जाएँगे अगर आप Nainital में ropeway का experience लेना चाहते है तो snow view point पर जा सकते है हालांकि मैं यहाँ scooty से गया था पर ये रास्ते बहुत ही चढ़ाई के है इसलिए ropeway से ही जाना आपके लिए workful होगा जहाँ पहुँचकर आप कुछ adventure activities कर सकते है अभी मैं हूँ snow view point के top पर और मैं ये place आपको recommend नहीं करूँगा कि snow view point पर आए अगर ropeway को enjoy करना चाहते है तो आ सकते है थोड़ी बहुत adventure करना चाहते है यहाँ के park में तो आ सकते है otherwise अगर इसके नाम पर आप आएँगे snow view point तो ना तो आपको पूरा view openly proper दिखाई देगा और ना ही यहाँ पे बहुत ज़्यादा आपको मज़ा आएगा views देख के तो अगर आप adventure के लिए आ रहे है ropeway के लिए तो यहाँ पर आए otherwise मैं recommend नहीं करूँगा नैनीताल से दो किलोमीटर पहले ही हनुमानगढ़ी भी पड़ता है.

और आप यहाँ पर भी जा सकते हैं. हालाँकि यहाँ कैमरा अलाऊ नहीं था पर अंदर से ये प्लेस आपको पसंद आएगी. Nainital में इन lakes के अलावा आप Naini Lake तो घूम ही सकते हैं जिसको मैंने first part में cover कर दिया है अभी यहाँ पे आपको घूमने के लिए कम से कम तीन से चार दिन चाहिए होंगे और day one में जैसे कि आप यहाँ पे cover कर सकते हैं Naina Devi मंदिर Kave Garden Himalayan View Point Snow View Point Naini Lake में voting कर सकते हैं राजभवन जा सकते हैं और zoo में जा सकते हैं तो ये सारे places आप day one में cover कर सकते हैं जबकि day two में आप यहाँ का lake tour कर सकते हैं और सकते हैं खुरपा ताल, सरिया ताल, नौकुचिया ताल, सात ताल, धीम ताल ये सारी lakes की आप tour कर सकते हैं और ये काफी मजेदार भी होता है। डे three में आप जा सकते हैं Naina Peak की treat पर और Hanumangarhi temple है वहाँ पे जा सकते हैं। इसके साथ ही day four अगर आपके पास है optional है तो आप चाहे तो डोरथी seed की एक ट्रैक होती है जो कि आप चाहे तो खच्चर के through भी कर सकते हैं जो कि हजार रुपए के आस-पास person का लग जाएगा। और चाहे पैदल भी कर सकते हो और ज्यादा दूर है भी नहीं डेढ़ सौ दो kilometer की track है बहुत ज्यादा लंबी नहीं है तो overall ये आपकी लगभग चार दिन की itenary बन सकती है और तीन दिन में भी आप चाहे तो कर सकते है weekend में जाना चाहते है दिल्ली वगैरह से तो भी आपके लिए पूरी ये trick अच्छे से हो जाएगी अब यहाँ पे खर्चा क्या होगा वो मैं बता देता हूँ तो यहाँ पे hotel आपको हजार से पंद्रह सौ रुपए के आसपास मिल जाता है लेकिन season में आपको ज्यादा लगता है peak season वगैरह में दो रुपए तक भी पड़ जाता है और pick season होता है मई June और साथ ही आपका October से लेके आपका ah December और new year तक का रहता है अब जबकि आप meals का अगर खर्चा देखेंगे तो आपका खर्चा आ सकता है यहाँ पे छह सौ से सात सौ रुपए का खर्चा per day per person पे आ सकता है और transportation अगर car का use करते हैं तो overall पूरी trip आप late tour और local side से मिला के लगभग चार हज़ार रुपए में कर सकते हैं इससे कम में भी हो जाता है लेकिन मान के चलें अब कार में दो लोग भी बैठ सकते हैं, तीन लोग भी, चार लोग, जितने लोग बैठेंगे उतना आपका खर्चा बचेगा, चार लोग बैठते हैं तो काफी कम हो जाएगा खर्चा तो अब ओवरऑल आपका क्या पर्सन कॉस्ट आएगा वो मैं बता देता हूँ, होटल पे आपका आ जाएगा लगभग अह दो हजार रूपए क्योंकि एक होटल में दो लोग रहेंगे साथ में मैं मान के चल रहा हूँ तो दो हजार एक परसेंट पे आएगा मेल्स पे आपका लगभग आ जाएगा दो हजार रूपए और इसी तरह से ट्रांसपोर्ट पे भी लगभग आपका मैं मान के चल रहा हूँ कान में दो लोग बैठ रहे है तो लगभग ah आप आएगा दो हज़ार रुपए के आसपास तो total करेंगे तो छह हज़ार रुपए में आप Nainital तीन से चार दिन में घूम सकते है अब इसके अलावा अगर आप scooty लेते है तो आपके total trip में खर्चे लगभग ढाई हज़ार रुपए तक आएँगे अब scooty पे दो लोग बैठेंगे तो बारह सौ पचास रुपए एक percent पे आएगा तो यही trip आप ah शायद साढ़े चार हज़ार चार हज़ार या पाँच हज़ार में भी कर सकते है तो overall ये budget था और साथ ही यहाँ पे मोबाइल नेटवर्क की बात की जाए तो बढ़िया है मोबाइल नेटवर्क और यहाँ पे आपके लिए जो अह अगर बहुत लोग बोलते हैं snow मिलेगा कि नहीं मिलेगा तो इस साल snowfall हुआ था लेकिन हमेशा यहाँ पे snowfall नहीं होता है और इसके साथ ही यहाँ पे safety की बात की जाए तो safe place है आराम से आप घूम सकते हैं हनीमून couples के लिए भी काफी अच्छी place है इसके अलावा कोविड rules की बात की जाए तो यहाँ पे आपको अह जो आप चाहे तो नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट ले सकते हैं ले के जा सकते हैं या फिर के पास दोनों vaccination का certificate भी होना चाहिए so make sure nature को clean और green रखे आज के लिए इतनी information थी thank you friends तो ऐसे ही videos के लिए मेरे Facebook page को follow करना ना भूले

2022-03-09 15:30

Show Video

Other news