Kashmir Tour | Kashmir Train Journey | Katra To Kashmir Train | Kashmir Tourist Places

Kashmir Tour | Kashmir Train Journey | Katra To Kashmir Train | Kashmir Tourist Places

Show Video

वेलकम वेलकम वेलकम टू द हैवन ओवर अर्थ कश्मीर कश्मीर वीडियो सीरीज में आपको स्वागत करता हूं फाइव नाइट सिक्स डेज हम कश्मीर टूर करेंगे और कश्मीर टूर में ये है आज हमारे फर्स्ट वीडियो फर्स्ट वीडियो में हम लोग जम्मू कटरा से ट्रैवल करेंगे बाय ट्रेन बनिहाल हो के श्रीनगर अगर आप बाय ट्रेन जम्मू कटरा बनिहाल होके श्रीनगर आना चाहते हो बाय ट्रेन आपका कितना खर्चा होगा ट्रेन का टाइमिंग्स क्या है और कटरा से श्रीनगर तक एक खूबसूरत ट्रेन जर्नी वर्चुअली आपके साथ शेयर करने का कोशिश करूंगा चलिए एक खूबसूरत ट्रेन जर्नी की शुरुआत करते हैं श्रीनगर टूरिस्ट प्लेसेस हैटग कश्मीर टूरिस्ट प्लेसेस हैटग कश्मीर ट्रेन#शटग बनिहाल टू श्रीनगर ट्रेन जर्नी चलिए ये वर्चुअल टूर की शुरुआत करते हैं मैं हूं आपका फ्रेंड सौरभ राज इन और एंटरटेनमेंट के साथ आप देख रहे हो राइड राइडर्स वीडियो अगर अच्छा लगे तो लाइक कमेंट शेयर एंड सब्सक्राइब आप जरूर करें [संगीत] देश का राजधानी दिल्ली से जन्नत कश्मीर श्रीनगर की दूरी लगभग 800 कि.मी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर रेलमार्ग द्वारा जुड़ने के बाद अभी आप कोई भी सीजन में द हेवन ऑफ़ अर्थ कश्मीर की यात्रा कर सकते हो इंडिया के हर एक मेजर सिटी से जम्मूताई स्टेशन या फिर श्री माता वैष्णो देवी आने के लिए डायरेक्ट ट्रेन आपको मिल जाएगी अगर आपको जम्मू के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना मिले तो आपको भाया दिल्ली होके जम्मू पहुंचना है कोलकाता से ट्रेन द्वारा हम पहुंचे श्री माता वैष्णो देवी कटरा गुड मॉर्निंग अभी टाइम है मॉर्निंग 8:00 am सुबह-सुबह अभी हम लोग पहुंचे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन आज हम लोग सफर करेंगे कटरा टू श्रीनगर बाय ट्रेन पहले हम लोग कटरा से बाय ट्रेन जाएंगे उधमपुर फिर उधमपुर से बस लेके जाएंगे बानीहाल फिर बानीहाल से हम लोग लोकल ट्रेन लेंगे श्रीनगर के लिए चलिए स्टेशन के अंदर चलते हैं कटरा से उधमपुर के लिए ट्रेन डिपार्चर टाइम मॉर्निंग 8:35 am 6 डेज फाइव नाइट श्रीनगर टू श्रीनगर कश्मीर टूर हमने टूर पिककर से बुकिंग किए आप चाहो तो टूर पिकर्स द्वारा कश्मीर टूर जम्मूताई स्टेशन से बुकिंग कर सकते हो टूर पिकर्स कांटेक्ट डिटेल्स आपको वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा सुबह के 8:35 पे उधमपुर के लिए प्रतिदिन सिर्फ एक ट्रेन चलते हैं कटरा रेलवे स्टेशन बहुत खूबसूरत है वो दूर जो पर्वत दिख रहा है वो है त्रिकुटा पर्वत ये त्रिकूटा पहाड़ में विराजमान श्री माता वैष्णो देवी हम कश्मीर टूर करने के बाद श्री माता वैष्णो देवी दर्शन करेंगे उधमपुर के लिए अभी हम लोग 12920 डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस में जर्नी करेंगे 1 मिनट डिले अभी हम लोगों का ट्रेन डिपार्चर हो गया है बहुत सुंदर है कात्रा स्टेशन और कटरा स्टेशन के राइट हैंड साइड में आप माता वैष्णो देवी हिल्स त्रिकूट पहाड़ देख सकते हो त्रिकूट पर्वत देख सकते हो बहुत सुंदर है ये देखिए [संगीत] स्टेशन से डिपार्चर होते ही अभी हम लोग टनल में एंट्री करेंगे बहुत ईस्ट ट्रेन में है चार जेएनएल कोचेस और छह छह स्लीपर कोचेस कटरा टू उधमपुर आप ₹60 के जनरल टिकट बुक करके भी एयर ट्रेन में बोलिंग कर सकते हो से करेंगे और कटरा से पांच छह टनल पार करके सुबह के 9:00 बजे हम पहुंचे चक राखवाल बोल के एक हल्टिंग स्टेशन देखिए ये है सुंदर अंदर चक राखवाल स्टेशन इसका हाइट है 710 मीटर चक राखवाल के बाद नेक्स्ट स्टेशन उधमपुर और काटना से उधमपुर के डिस्टेंस है बाय ट्रेन 24 [संगीत] कि.मी अभी टाइम है 9:12 अभी हम लोग पहुंचे उधमपुर अभी हम लोग स्टेशन से बाहर जाएंगे स्टेशन से बाहर जाके हम लोग संगलदन या फिर बानीहाल के लिए शेयरिंग टैक्सी या फिर बस [संगीत] लेंगे उधमपुर स्टेशन हाइट लगभग 2100 फीट चारों ओर ऊंचे पहाड़ों से घिरा बहुत सुंदर है उधमपुर [संगीत] स्टेशन उधमपुर स्टेशन से बस स्टैंड की डिस्टेंस लगभग 5.2 कि.मी स्टेशन के बाहर से पर पर्सन ₹600 में बानीहाल के लिए शेयरिंग टैक्सी मिलते हैं आप चाहो तो स्टेशन से शेयरिंग टैक्सी बुक करके बानीहाल जा सकते हो लेकिन हम यहां से ऑटो में पहले जाएंगे उधमपुर बस स्टैंड उधमपुर स्टेशन से हमने ऑटो किया एक ऑटो रिजर्व करने के लिए आपको ₹200 पे करना है स्टेशन से 15 मिनट पे हम पहुंचे उधमपुर प्राइवेट बस स्टैंड उधमपुर स्टेशन से अभी हम लोग 3 कि.मी दूर उधमपुर बस स्टैंड में आए हैं आप ये बस स्टैंड में आ जाइए यहां से आपको ₹350 में शेयरिंग गाड़ी मिल जाएगी या ट्रेवलर में शेयरिंग में आप बनिहाल या फिर श्रीनगर जा सकते हो एक-एक करके सबका लगेज पैक गाड़ी के ऊपर रखने के बाद हम सब यात्री धीरे-धीरे टेमो ट्रेवलर में बोर्डिंग किए सुबह के 9:55 पे हमारे एक खूबसूरत यात्रा के शुरुआत हो गई [संगीत] उधमपुर से बानीहाल स्टेशन के डिस्टेंस है 86 कि.मी और टाइम लगेगा 2 से 2 1/2 घंटा

उधमपुर स्टेशन से लगभग 25 कि.मी डिस्टेंस पे अभी हम लोग डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल पार करेंगे ये टनल लेंथ 9.28 कि.मी यह है इंडिया के सिक्स्थ लॉन्गेस्ट टनल 2017 दूसरा अप्रिल यह टनल इनोगेट होने के बाद जम्मू से श्रीनगर के डिस्टेंस 30 कि.मी तक कम हो गया है टनल के अंदर 50 कि.मी पर आवर की स्पीड मेंटेन करके 10 मिनट पे हमने एक

खूबसूरत टनल पार किए टनल में प्रवेश करने से पहले बारिश नहीं हो रहा था लेकिन हम लोग जब टनल पार किए तब हल्का-हल्का बारिश हो रहा था टनल से पहले पहाड़ जितना खूबसूरत था टनल पार करते ही ये पहाड़ों की खूबसूरती दो गुना बढ़ गई ये खूबसूरत पहाड़ी रास्ते से नीचे बह रही है झेलूम नदी और वो दूर दिखाई दे रहा है खूबसूरत पीर पंजाजल रेंज धीरे-धीरे हम लोग पहाड़ के काफी ऊपर आज पहुंचेंगे और वो दूर खूबसूरत पहाड़ पाके बहुत दूर आज जाना है [संगीत] [संगीत] ये पहाड़ी सड़क जितने खूबसूरत है बारिश होने के बाद उतने ही डेंजर होते हैं और ज्यादा बारिश होने से ये सड़क पर लैंडस्लाइडिंग होते हैं अगर लैंडस्लाइडिंग हो जाए तो इस सड़क में आपको एक से 2 घंटा तक रुकना पड़ सकता है उधमपुर के बाद चंदरकोटी कारोल टांगिल सांचा रामबान डोलेगांम बानकोट बोल के छोटे-छोटे गांव शहर पार करके लगभग 3 घंटा टेमो ट्रेवलर में जर्नी करके हम पहुंचे जम्मू एंड कश्मीर के रामबाण डिस्ट्रिक्ट के खूबसूरत बानीहाल स्टेशन [संगीत] अभी टाइम है 1235 अभी हम लोग पहुंचे बानीहाल देखिए यह है खूबसूरत बानीहाल स्टेशन और पीछे है बानीहाल स्टेशन और चारों साइड का व्यूज देखिए यहां से सुंदर लगचे [संगीत] और इस बार कश्मीर टूर हम अकेले नहीं कर रहे हैं हमारे साथ कर रहे हैं शुभजीत मेरा फ्रेंड हम लोग एक साथ पूरा कश्मीर सीरीज में जितना भी वीडियो आएगा सब एक साथ ही हम लोग करेंगे चलिए अभी बनिहाल स्टेशन के अंदर प्रवेश करते हैं बहुत खूबसूरत है बनिहाल [संगीत] स्टेशन बनिहाल टू श्रीनगर प्रतिदिन आठ ट्रेन चलते हैं फर्स्ट ट्रेन डिपार्चर टाइम सुबह के 7:15 पे और लास्ट ट्रेन है दोपहर के 4:50 पे आज हम दोपहर 1:00 बजे बनिहाल बागाम डेमो पैसेंजर पकड़ेंगे [संगीत] एकदम ऑन टाइम हम लोगों का ट्रेन अभी आ गया है चलिए बोर करते हैं [संगीत] टूरिस्ट के साथ-साथ लोकल पैसेंजर भी एयर यह ट्रेन में सफर करते हैं बोथ साइड 3/3 सिंग कैपेसिटी लैगेज पैक रखने का बहुत स्पेस है और विस्टाडोम कोच के जैसा बड़े-बड़े विंडो लगे हैं विंटर या फिर बारिश कोई भी सीजन में आप विंडो से बाहर के खूबसूरत नजारे देख सकते हो एकदम ऑन टाइम श्रीनगर के लिए हमारे ट्रेन अभी डिपार्चर हो गए बानीहाल टू श्रीनगर डिस्टेंस बाय ट्रेन 78 कि.मी जनरल कोच टिकट प्राइस पर पर्सन ₹20 प्रतिदिन दोपहर के 4:50 पे बनिहाल से श्रीनगर के लिए एक स्पेशल विस्टा डोम ट्रेन चलते हैं विस्टा डोम कोच टिकट प्राइस पर पर्सन ₹950 बनिहाल स्टेशन के चारों ओर आप खूबसूरत वीरपांजल रेंज देख सकते हो [संगीत] बनिहाल स्टेशन से ट्रेन डिपार्चर होने के बाद अभी हम इंडिया के सेकंड लॉन्गेस्ट रेल टनल पीरपंजल टनल में प्रवेश करेंगे यह खूबसूरत टनल लेंथ 11.5 कि.मी [संगीत] लगभग 15 मिनट पे हमने ये टनल पार किए टनल पार करते ही हम लोग पहुंचे ये डेमो पैसेंजर ट्रेन के फर्स्ट होल्टिंग स्टेशन हिलर शाबाद [संगीत] स्टेशन में ये ट्रेन 1 मिनट रुकने के बाद हमारे ये खूबसूरत ट्रेन सफर फिर से शुरू हुआ [संगीत] लास्ट स्टेशन पार करते ही आप कश्मीर वैली के खूबसूरत नजारे देख सकते हो [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] सा बनिहाल से 17 कि.मी की दूरी पार करके अभी हम पहुंचे सेकंड हल्टिंग स्टेशन [संगीत] काजीगों स्टेशन में 2 मिनट रुकने के बाद हम फिर से चल पड़े हमारे शहर के लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जैसे होकर खाने का सामान सेल करते हैं ये लोकल ट्रेन में भी खाने का सामान सेल होते हैं आप ₹10 देके पीनट मूंगाल चॉकलेट ड्राई फ्रूट्स ले सकते हो [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] सा बनिहाल से 35 कि.मी जर्नी करके गाजी काजीकों सारदुरा स्टेशन पार करके हम पहुंचे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट के खूबसूरत अनंतनाग स्टेशन काफी सारे टूरिस्ट स्टेशन में उतरेंगे कश्मीर के खूबसूरत पहलगांव जाने के लिए यह सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन बहुत सारे टूरिस्ट पहलगांव से ही कश्मीर टूर की शुरुआत करते हैं यह खूबसूरत स्टेशन से पहलगांव की दूरी सिर्फ 44 कि.मी

[संगीत] [संगीत] अनंतनाग के बाद बीचवियारा स्टेशन पार करके हम पहुंचे पंचगम स्टेशन कश्मीर वैली में जितना भी रेलवे स्टेशन है सभी रेलवे स्टेशन को हाई सिक्योरिटी जोन के अंदर रखा गया है और हम लोग जो ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं ये ट्रेन के आगे और पीछे पायलट केबिन में है दो आर्मी के जवान और ये रास्ते में जितना भी टनल ब्रिजेस है सभी टनल और ब्रिज के नीचे इंडियन आर्मी के सोल्जर हमेशा रहते हैं ग्रेट सैल्यूट फॉर इंडियन आर्मी सीआरपीएफ एंड जम्मू कश्मीर पुलिस [संगीत] ये खूबसूरत पंचगाम स्टेशन पार करने के बाद ये रेलवेज के दोनों साइड में आपको अखरोट का पेड़ और एप्पल का पेड़ [संगीत] दिखेगा अगर आप अगस्त सितंबर अक्टूबर मंथ में कश्मीर टूर करोगे तो आपको यह सब एप्पल का खेत में एप्पल दिख जाएगा [संगीत] जुल्फ पांचगम के बाद वाणीपुरा स्टेशन पार करके बानीहाल से 66 कि.मी जर्नी करके हम पहुंचे काकापुर स्टेशन अभी हम लोग कक्कापुरा बोल के एक स्टेशन में रुके हैं यहां पे एक ट्रेन पासिंग होगा ट्रेन पास होने के बाद ही हम लोग श्रीनगर के लिए आगे जाएंगे [संगीत] आपका नाम क्या है नाम बोलो हाशिम अच्छा नाम है एक बार बाय कर दो थैंक यू ये ट्रेन श्रीनगर से 2:00 बजे डिपार्चर हुआ था अभी ये ट्रेन बानी स्टेशन जा रहा है तुम खूबसूरत हो बात दिल की सुनो तुम खूबसूरत हो तुम सी तुम रहो तुम खूबसूरत हो [संगीत] [संगीत] [संगीत] बिन तेरे जिंदगी आधी है दिन वो क्या जो ना तू साथी है तूने जो हाथ ये थामा है राह में श्रीनगर से पहले ये है पामपुर स्टेशन यहां से श्रीनगर की दूरी लगभग 6 किमी कभी यूं ही भूल मेरे होने को पूरा जरूर ही हो तुम सूरत हो खुद से भी ये कहो तुम खूबसूरत हो बात दिल की सुनो तुम सूरत हो तुम सी रहो तुम सूरत हो तुम ही नजाकत हो और तुम भी ताकत हो है तुमसे ही जिंदगी तुम ही मोहब्बत हो [संगीत] [संगीत] से लगभग दो घंटा जर्नी करके फाइनली हम पहुंचे श्रीनगर खूबसूरत हो खुद से भी कहो तुम खूबसूरत हो बात दिल की सुनो तुम खूबसूरत हो तुम सी तुम रहो तुम खूबसूरत [संगीत] हो ये ट्रेन बाटकम जाएगा और हम लोग अभी स्टेशन से बाहर जाएंगे स्टेशन से बाहर जाके वहां से हम लोग जो टूर कंपनी बुकिंग किए है वो टूर कंपनी का गाड़ी स्टेशन स्टेशन पे खड़ी है उनका गाड़ी में हम लोग हमारे होटल जाएंगे चलिए ये वीडियो यहां पे एंड करते हैं आपसे जल्दी मिलते हैं नेक्स्ट ब्लॉग में नेक्स्ट ब्लॉग में एक के बाद एक कश्मीर के ऑल टूरिस्ट प्लेस आपके साथ शेयर करने का कोशिश करूंगा यह वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए वीडियो अगर अच्छा है तो लाइक कमेंट शेयर एंड सब्सक्राइब आप जरूर करें टूथपिकर से गाड़ी आ गया है अभी हम लोग घूमेंगे हां बढ़िया आप कैसे हो आइए इधर जी जी जी

2025-04-01 06:34

Show Video

Other news

Inside the Real Key West - With a Local Legend 2025-04-05 04:37
My Crazy ONE WEEK TURKEY ROAD TRIP Planned by AI | Istanbul | Cappadocia | Konya 2025-04-01 00:35
SWOT Analysis of MICE Tourism in India 2025-03-26 19:37